गूगल मीट पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
गांधीनगर । खंम्भोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. वी शर्मा विशाखापत्तनम से उपस्थित थे ।सरस्वती वंदना मधुबहन राठोड द्वारा रचना प्रस्तुत करने वाले नसीमबानु, बंकिमचंद्र, कवि जमाभाई मुस्कान, योगिताबेन मोदी, प्रीति परमार प्रीत, छगनलाल मथु मुंबई, राजेश तिवारी मखन उत्तर प्रदेश, डी. के डामोर, अनंतराय चोबे, विनोदजी, डॉ मीना कुमारी परिहार ने कृष्ण विषय पर रचना प्रस्तुत की थी। आवकार परिचय संस्था प्रमुख डॉ शैलेष वाणिया शैल द्वारा मंच सहयोग केविन वानिया विन द्वारा आभार दर्शन कवि मुस्कान गुजरात द्वारा ।राष्ट्रगान वर्षा वहन वाघेला द्वारा 11.45 बजे कवि सम्मेलन की पूणाॅहुति की।
Tags:
साहित्यिक समाचार
.jpg)
