शिक्षक कल्याण संगठन ने संकुल केंद्र प्राचार्यों से संपर्क सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची भेजने को कहा
इटारसी । नगर पालिका परिषद इटारसी, शिक्षक कल्याण संगठन के मार्गदर्शन में आगामी 5, सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के शिक्षकों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
इस कार्यक्रम में नगर की सभी 26सरकारी शालाओं के एक एक आदर्श शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षक कल्याण संगठन के संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने संकुल केंद्र शासकीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरज गंज के संकुल प्राचार्य सतीश खल्को , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी की संकुल प्राचार्य सपना दास, शासकीय सी एम् राईज हायर सेकेंडरी स्कूल पीपल मोहल्ला प्राचार्य एनपी चौधरी, शासकीय हाई स्कूल मिशनखेड़ा प्राचार्य मधुरिमा सक्सेना से संपर्क कर संकुल केंद्र/ शाला के अंतर्गत आने वाली नगर की शालाओं के एक-एक आदर्श शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम शिक्षक दिवस पर सम्मान के लिए नगर पालिका परिषद इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में शिक्षकों के नामों की सूची उनके सहमति पत्र एवं पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 2 सितंबर 2024 तक जन शिक्षकों के माध्यम से पहुंचाने की बात कही, जिस पर प्राचार्य गणों ने सहमति दी।
प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार दुबे रामचरण नामदेव राजेंद्र दुबे ओ पी पटेल आनंद दीवान घनश्याम शर्मा सदन मालवीय सी के शर्मा सुनील दुबे महेश रैकवार बीपी चौरे की उपस्थिति रही।
.jpg)
