स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान माला का आयोजन
इटारसी ।शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि सामूहिक प्रयास से हम स्वच्छता हासिल कर सकते हैं और बदले में हमें अच्छा स्वास्थ्य और खुशी मिल सकती है। आई. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था- 'स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। श्री रविन्द्र चौरसिया ने कहा कि यात्रा करते समय या सड़कों का उपयोग करते समय कूड़ेदान का उपयोग, आस-पास थूकने और कचरा फेंकने से बचना, प्लास्टिक की शैलियों के उपयोग से बचना और पुनर्चक्रण के उपायों को अपनाकर पर्यावरण की स्वच्छता को बढ़ाया जा सकता है। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर हम एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। आभार डॉ. हर्षा शर्मा द्वारा किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. दुर्गा प्रजापति, द्वितीय स्थान कु. रिया चौरसिया एवं तृतीय स्थान कु. राखी कामले ने प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नेहा सिकरवार, कु. क्षमा वर्मा, कु. करिश्मा कश्यप थे। इस अवसर में डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री रविन्द्र चौरसिया, श्रीमती पूनम साहू, श्री स्नेहांशु सिंह, डॉ. हर्षा शर्मा, श्री रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. श्रद्धा जैन, कु. प्रिया कलोसिया, श्रीमती शोभा मीना, तरुणा तिवारी सहित अधिक संख्या में छात्राए उपस्थित थी।
- डॉ. आर. एस. मेहरा
प्राचार्य
.jpg)
