भोपाल की जनपरिषद ने पूरे देश में बनाए 250 चैप्टर्स
भोपाल । अग्रणी संस्था जन परिषद ने अपना बिस्तार करते हुए देश भर में 250 चैप्टर्स बना लिए हैं l उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी एवम उपाध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री महान भारत सागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।
संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी और अधिक हो गई है l श्री महान भारत सागर ने बताया जन परिषद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी , इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ पीपल के नाम से सात चैप्टर्स का गठन कर चुकी है , और यह सिलसिला भी अभी जारी है । उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस अधिकारी सर्व श्री अजात शत्रु , एस के मिश्रा एवम जी पी श्रीवास्तव के अनुसार दिसंबर के अंत तक 300 चैप्टर्स बनाने का लक्ष्य है । रामजी श्रीवास्तव एवं अजय श्रीवास्तव नीलू के अनुसार जन परिषद की इस उपलब्धि में पत्रकार बंधुओं का विशेष सहयोग रहा , उनके प्रति भी साधुवाद ज्ञापित किया गया ।