ad

करुणाधाम में 9 दिन बरसेगी बड़ी अम्मा की करुणा


 

करुणाधाम में 9 दिन बरसेगी बड़ी अम्मा की करुणा

आ रही हैं बड़ी अम्मा

भोपाल । नवरात्रि के शुभ अवसर पर करुणाधाम आश्रम में मां उग्र काली की 21 फीट ऊंची पंचमुखी प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आश्रम के युवाओं ने माता रानी को "बड़ी अम्मा" कहकर संबोधित किया है।

बुधवार 2 अक्टूबर को रात 8 बजे बड़ी धूमधाम से बड़ी अम्मा को आश्रम में लाया जाएगा। बड़ी अम्मा का आगमन करुणाधाम के सभी 500 से 600 युवा काला कुर्ता और त्रिपुण लगाकर एवं बारात लेकर प्लेटिनम प्लाजा और नेहरू नगर चौराहे से होते हुए करुणाधाम आश्रम में प्रवेश करेंगे। 

आश्रम प्रमुख पीठाधीश्वर श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज, उनकी धर्मपत्नी श्रीमां ममता शांडिल्य एवं सभी श्रद्धालु विधिवत रूप से स्थापना करेंगे। बता दे कि इस वर्ष आश्रम को माता रानी के वस्त्रों के रंग के समान आश्रम में लाइट लगाई गई है। हर दिन अलग लाइट जलेगी, जो काफी दर्शनीय होगी।

करुणाधाम युवा समिति अध्यक्ष श्री शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि ईशावस्यम में विराजी माता रानी की पोशाक को स्वयं श्रीमां ममता शांडिल्य ने बनाया है। इसका कपड़ा दुबई, बहरीन जैसे प्रख्यात स्थानों से लाया गया है। इसी उपलक्ष्य पर, माता रानी को 9 दिन अलग अलग विशेष प्रकार के भोग और वस्त्र धारण कराएंगे जाएंगे। 

साथ ही नाम और गौत्रो के साथ 10 दिन के लिए 251 दीप प्रज्ज्वलित होंगे। इसका भक्तगण अष्टमी को दर्शन का लाभ  ले सकते है। उल्लेखनीय है कि यह पट नवरात्रि की अष्टमी में ही खोले जाते है। आमजनों और भक्तगण के लिए आश्रम में मेला भी लगाया जाएगा। इसमें मनोरंजक झूले, खाने के स्टॉल एवं फलहारी आइटम्स और सेल्फी प्वाइंट रहेंगे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post