माँ नर्मदा स्कूल मे मनाया गाँधी जयंती का पर्व
इटारसी! आज दि. 01/10/2024 दिन मंगलवार को माँ नर्मदा स्कूल मे गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई जिसमें माँ नर्मदा स्कूल एवं नर्मदा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूल संचालक श्री दीपक अग्रवाल जी एवं श्रीमति अनिता अग्रवाल ने महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माला अर्पण कर दोनों महान व्यक्तियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । स्कूल शिक्षिका श्रीमति सीमा कैथवास ने गाँधी जी के जीवन पर दो शब्द् कहे और उनके तीन बन्दर बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो, का परिचय देकर उनकी महानता को समझाया । इसी क्रम गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन वृतांत एवं कार्यों पर एक क्विज कंपटीशन बच्चों के बीच रखी गई मे विशेष तौर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने इस प्रश्न उत्तर मे जोर शोर से भाग लिया सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत एवं चॉकलेट दी गई और मिष्ठांण का वितरण किया गया । इस प्रकार इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।