जय मां महाकाली धाम मंदिर में शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से : 11 अक्टूबर को हवन यज्ञ, कन्या भोज आयोजित होगा।
खंडवा।। छैगांव माखन स्थित आस्था केंद्र जय मां महाकाली धाम मंदिर में 28 वें वर्ष भी मंदिर प्रमुख जगदीश माताजी के सानिध्य में शारदीय नवरात्र पर्व गुरुवार 3 अक्टूबर को घटस्थापना के साथ बड़ी श्रद्धा पूर्वक 11 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। पर्व के दौरान नों दिनों तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही दुर्गा नौवमी पर कन्या भोज आयोजित होगा। समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान जय मां महाकाली धाम मंदिर में प्रति दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पूजन, दर्शनार्थ उमड़ेंगे। गुरूवार 10 अक्टूबर महाष्टमी के दौरान मां महाकाली की पूजा आराधना होगी, शुक्रवार 11अक्टूबर दुर्गा नौवमी को हवन यज्ञ, कन्या पूजन भोज का आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन का लाभ लेने की अपील प्रबंध कार्यकारणी समिति के अध्यक्ष सर्व श्री भारत भास्करे, दिगपाल सिंह तंवर, संजय अग्रवाल, निर्मल मंगवानी, रामेश्वर बाबा, राहुल गोंलकर आदि सहित समिति सदस्यों ने भक्तजनों से इस अवसर पर उपस्थित होकर आयोजन का लाभ लेने की अपील की है।