छाप तिलक सब छीनी और मन क्यों महका रे महका ने बांधा समां
इटारसी सांस्कृतिक मंच का लता की आवाज संगीत स्पर्धा का आयोजन हुआ, महिलाओं ने याद किया लता जी को
इटारसी।
इटारसी सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित लता की आवाज 2024 कार्यक्रम साईं कृष्णा रिसोर्ट में संपन्न हुआ। मंच हर साल लता मंगेशकर के जन्मदिन पर पिछले 12 सालों से यह आयोजन कर रहा है। शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन से किया गया। गायिका राधिका राणा, लिली राय चौधरी, ज्योति नायक द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। आडिशन में चयनित 7 प्रतिभागियों ने फाइनल प्रस्तुति में लता द्वारा गाए नगमे गुनगुनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। राखी उपाध्याय ने नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, पूनम शर्मा ने लग जा गले कि फिर, ज्योती चोलकर ने शाम हुई घिर आए री बदरिया, लक्ष्मी सोनी ने जब हम जवां होंगे, पल्लवी नरवरे ने सत्यम शिवम् सुंदरम, अर्चना पटेल एवं दामिनी पथारिया ने सोलह बरस की बाली उमर की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक मंच का समूह गीत ए..गिरी नंदनी रहा।
समूह सदस्यों द्वारा युगल गीत प्रस्तुत किए गए, अर्चना शुक्ला-राधिका राणा की छाप तिलक सब छीनी प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। अंकिता श्रीवास्तव ज्योती नायक ने सर से सरकी चुनरी प्यार भरी अखियों में, संगीता शर्मा- बीना तिवारी ने पन्ना की तमन्ना है कि हीरा, सोनम अग्रवाल-ऋतु तिवारी ने जाने कैसे कब कहां, अनिता राठौर- लिली राय चौधरी मन क्यों महका रे महका, भारती चौकसे-संगीता पटेल ने अपलम चपलम चपलाई रे, उमा शुक्ला-सुषमा पांडे ने मेघा रे मेघा, दीप्ति शुक्ला-अंकिता श्रीवास्तव ने मोरनी बागा मैं बोले आधी रात मां जैसे गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
संगीत प्रेमी महिलाओं के लिए अर्चना शुक्ला-सुषमा पांडे द्वारा गीत संगीत प्रश्न उत्तरी माला का आयोजन किया गया, जिसमे श्रोताओं ने भी कई मधुर गीत गाए, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक मंच फेसबुक पेज पर अच्छे कमेंट देेने पर पुरस्कृत किया गया। मुख्य आकर्षण का केंद्र समूह का वीडियो गीत ग्रुप कुछ गीत राग भोपाली ओर राग शिवरंजनी पर आधारित गीत जिसे समूह की गायिकाओं ने गाकर अभिनय भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निधि पंकज चौरे एवं ग्रीन प्वाइंट स्कूल की संचालिका नमिता शर्मा ने की। मुख्य अतिथि इंदिरा तिवारी, प्रीति दुबे, विशेष अतिथि अजीता शुक्ला, निशा पांडेय, श्वेता पांडे एवं सभी गणमान्य महिलाओं ने इस आयोजन में शिरकत की। इस अवसर पर ज्योती शर्मा, कुसुम तिवारी, मनीता सिद्धीकी, डा. पूजा गुप्ता, नर्मदापुरम से डा. श्रुति मालवीय, अनामिका वर्मा मौजूद रहीं। समापन में निर्णायक श्वेता गोस्वामी इंदौर ने परिणाम की घोषणा की, जिसमें प्रथम पुरस्कार नर्मदापुरम की दामिनी पथरिया, द्वितीय पुरस्कार पूनम शर्मा, तृतीय पुरस्कार पल्लवी नरवरे को मिला। राखी उपाध्याय, लक्ष्मी सोनी, ज्योती चोलकर, अर्चना पटेल को सांत्वना पुरस्कार दिया। सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ग्रुप संस्थापक अर्चना शुक्ला, उमा शुक्ला ने आभार जताया।