जैन बैंकर्स फोरम का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न
सागर । अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम की सागर इकाई का प्रथम स्नेह मिलन कार्यक्रम समाज सेवी/इतिहासविद् सेठ दामोदर जैन शाहगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें लॉयन सुरेश जैन (अध्यक्ष जैन मिलन, मकरोनिया) मुख्य अतिथि तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक के सी जैन विशिष्ट अतिथि रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ अनुकांक्षा जैन द्वारा प्रस्तुत एकता पर आधारित नृत्य के साथ हुआ.कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए अनेक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं; रानी अवंती बाई विश्व विद्यालय की कुलसचिव डॉ शक्ति जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन (शिक्षा), पूर्व स्टेट बैंक अधिकारी मुन्ना लाल जैन एवं समाज सेवी लॉयन गुलझारी लाल जैन (समाज सेवा तथा यशवंत जैन (उत्कृष्ट बैंकिंग ग्राहक सेवा). दस लक्षण पर्व के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों सिद्धार्थ जैन (प्रथम ), संतोष जैन (द्वितीय) एवं निधि राकेश जैन (तृतीय ) को इस अवसर पर पारीतोशिक वितरण भी किया गया.संस्था के आजीवन सदस्य प्रमोद जैन, राज कुमार जैन, सुरभित जैन, सिल्की सेठ, वीरेंद्र प्रधान, राकेश सतभैया, के सी जैन इत्यादि को भी सम्मानित किया गया.संस्था के सचिव राजेश सिंघई ने फोरम के उद्देश्य, गठन एवं कार्य पद्धति इत्यादि विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला. कोषाध्यक्ष अशोक सेठ ने अपने विस्तृत उद्बोधन में इस प्रकार के आयोजनों की उपादेयता का महत्व बताया. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने किया.पूरे कार्यक्रम में जैन मिलन के क्षेत्रीय कार्यवाहकअध्यक्ष संजय जैन शक्कर, जैन संघटना के अध्यक्ष कमलेश चौधरी शामिल हुये।