ad

जीवन की आपाधापी में खुशियों के कुछ पल मिलते हैं,उनको उसी पल‌ जी लेना यह मत कहना कल मिलते हैं : हास्य कवि सम्मेलन संपन्न


जीवन की आपाधापी में खुशियों के कुछ पल मिलते हैं,उनको उसी पल‌ जी लेना यह मत कहना कल मिलते हैं : हास्य कवि सम्मेलन संपन्न 

 इटारसी  । अन्तर्राष्ट्रीय हास्य कवि राजेन्द्र आयोजन निर्माण में हास्य कवि सम्मेलन संपन्न इटारसी 9 अक्टूबर0 से 14 किलोमीटर दूर  आयुध निर्माणी के टाइप 3 दुर्गा मंदिर परिसर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि -मुख्य महाप्रबंधक  आलोक अग्रवाल एवं - श्रीमति अनुराधा अग्रवाल    महिला कल्याण समिति आयुध निर्माणी ने अध्यक्षता की।

विशेष अतिथि के रूप में संयुक्त महाप्रबंधक आशीष शर्मा ,उप महाप्रबंधक  गिरीश पाल  मौजूद थे। सभी अतिथि  एक बजे देर रात तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

विशेष आभार- टाईप 3 दुर्गा उत्सव आयोजन को सफल बनाने में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कनिष्ठ कार्य प्रबंधक अजय मालवीय एवं अतुल भादोरिया , सी डी सिंह , कमलेश कुमार सिंह एवं समस्त टाईप 3 समिति का सहयोग रहा। इंदौर से पधारी स्वाति पंखुड़ी ने कहा कि सारी की सारी चेतना तेरे समक्ष है

इंदौर के ही जसवेंद्र बुंदेला ने कविता पाठ करते हुए कहा कि जितनी है मेरी वेदना तेरे समक्ष है

अनुभव मेरे अभिव्यक्ति को ढाले है हर कदम

इसे देखना ना देखना तेरे समक्ष है। बरेली से आए वीर रस के कवि गौरी शंकर धाकड़ ने कहा कि सिपाही वीर भारत के हथेली जान रखते हैं।

कटा के शीश सरहद पे वतन का मान रखते हैं।

तिरंगा हाथ में सर पे कफ़न संगीन काँधे पर,

बसा दिल में सदा तस्वीर हिंदुस्तान रखते हैं। देश के जाने-माने हास्य व्यंग  कवि पवन प्रबल ने संचालन करते हुए कहा कि हम हथियारों में ढलते हैं।

हम बारूदों पर चलते हैं।

हम शस्त्रों के संवाहक है,

युद्धों की दिशा बदलते हैं

परछाई से रहते हर पल 

हर सैनिक से युद्धयामी है...

हां हम आयुध निर्माणी है। कभी कैलाश सोनी सार्थक ने कहा कि

सोच में तहज़ीब का तुम इत्र डाला भी करो।

मस्तियों को आदतों में नित्य ढाला भी करो।

और भी ग़म हैं जहां में दिल जलाने के लिए। अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग कवि राजेंद्र मालवीय आलसी ने कहा कि

मुस्काराने के कभी दो पल निकाला भी करोजीवन की आपाधापी में खुशियों के कुछ पल मिलते हैं।

उनको उसी पल‌ जी लेना यह मत कहना कल मिलते हैं। वीर रात्रि जब चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आयुध निर्माणी एवं इटारसी के नागरिक और महिलाएं मोदी थे कवि सम्मेलन पूरी तरह सफल रहा आयोजन समिति ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post