ad

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स सागर ब्लॉक की कर्रापुर में बैठक संपन्न


 प्रोग्रेसिव पेंशनर्स सागर ब्लॉक की कर्रापुर में बैठक संपन्न

आगामी विधानसभा सत्र में पेंशनर्स हित मे धारा 49 विलोपित करने करने प्रयासरत- आचार्य महेश त्रिपाठी

सागर । मध्यप्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की सागर ब्लॉक की बैठक कर्रापुर में श्री कल्याण सिंह ठाकुर शिक्षक के निवास में माधव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता, आचार्य महेश दत्त त्रिपाठी जिला अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला सचिव महेश कुमार दुबे के  विशिष्ट आतिथ्य में नवरात्र में माता सरस्वती की वेद मंत्र के साथ पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुई। वयोवृद्ध पंचम लाल राठौर पूर्व प्रधान अध्यापक, महेंद्र सिंह ठाकर, इंजीनियर एनसी जैन, माधव सिंह ठाकुर ने आचार्य महेश त्रिपाठी के प्रथम कर्रापुर नगर आगमन पर साल श्रीफल से स्वागत किया तथा आचार्य त्रिपाठी ने ब्लॉक अध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर का धार्मिक पुस्तक, तुलसी माला, अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण देते हुए माधव सिंह ठाकुर ने कहा कि आज कर्रपुर नगर में प्रथम बार नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आचार्य महेश त्रिपाठी का आगमन महत्वपूर्ण है हम सब पेंशनर्स की लंबित मांगों की पूर्ति हेतु प्रयास कर रहे हैं, जिला सचिव महेश कुमार दुबे ने पेंशनर्स की 9 सूत्री मांगों को लेकर विधायकों को दिए गए ज्ञापनों पर विस्तृत चर्चा की एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों की अर्जित अवकाश, आयकर कठौत्री तथा पेंशनर्स का पृथक खाता खुलवाने बाबत आव्हान किया। आचार्य महेश दत्त त्रिपाठी ने अपने भाषण में संविधान सभा के तीन सदस्यों डॉक्टर हरि सिंह गौर, पंडित रविशंकर शुक्ल तथा रतनलाल मालवीय के साथ ही कर्रापुर की प्रथम महिला सांसद गोवा की वीरांगना स्व सहोदरा बाई राय का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि हम सब भारत माता के पुत्र दीर्घकाल तक सरकारी सेवा के बाद धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में समर्पण भाव से जुड़े हैं उन्होंने पेंशनर क्षेत्र में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की धारा 49 को विलुप्त करते हुए आगामी विधानसभा क्षेत्र में संकल्प पारित कराने हेतु विधायकों से हुई चर्चा की समग्र जानकारी दी तथा सदस्यता अभियान को गति देने सभी से आग्रह किया। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित कर राज्य शासन के अधिकारियों को भेजने तथ तथा 30 जून को सेवानिवृत्ति लोक सेवकों को हाई कोर्ट के आदेशों के शीघ्र क्रियान्वयन कराने हेतु त्रिपाठी ने आस्वस्त किया। बैठक में श्यामलाल अग्निहोत्री, पंचम लाल राठौड़, महेंद्र सिंह ठाकुर, राकेश कुमार जैन, मुकेश जैन,उमराव सिंह ठाकुर, इंजीनियर एनसी जैन, वीर सिंह ठाकुर व बद्री प्रसाद तिवारी, कल्याण सिंह राजपूत, रमेश दुबे ,हरि शंकर अग्निहोत्री, गोपाल सिंह राजपूत, माधव सिंह ठाकुर, हरिशंकर राठौर, अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित महेश त्रिपाठी साहित्यकार आदि ने भारत माता की जय, पेंशनर एकता जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये। कर्रपुर के अधिवक्ता भूपेंद्र राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post