श्योपुर के पूर्व विधायक सत्यभानु चौहान पंचतत्व में विलीन
ग्वालियर 26 अक्टूबर 2024 श्योपुर के सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक तथा राजनीति में शुचिता के प्रतीक,सत्य, अहिंसा और न्याय के लिए सदैव संघर्ष करने वाले पूर्व विधायक सत्यभानु चौहान का गुरुवार 24 अक्टूबर को देवलोकगमन हो गया है।
मध्य प्रदेश सेहरिया सेवा संघ के सचिव रवींद्र मालव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई ब वरिष्ठतम साथी ग्वालियर चंबल अंचल के गांधीबादी नेता सत्यभानु जी के निधन से मै स्तब्ध और ब्यथित हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान पाली रोड श्योपुर से से प्रारंभ होकर गांधी चौक,मेन मार्केट, गणेश बाजार,पुल दरवाजा हुई बड़ौदा रोड स्थित मुक्ति धाम पर संपन्न हुई।
म प्र सेहरिया सेवा संघ के अध्यक्ष श्री कान्हा जी आदिवासी एवं संस्था के कर्मचारीगण रवि तलेगांवकर , प्रकाश कामले,राजेंद्र पाठक, तेजपाल दोहरे,गजानंद शर्मा,हरीश माथुर, महेंद्र गुप्ता,सोनू कुशवाह एवं विकास बॉथम द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शवयात्रा में हजारों की संख्या में गमगीन नागरिक शामिल थे।
प्रेषक : मुकेश तिवारी