वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की काव्य गोष्ठी संपन्न
भोपाल । वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा आयोजित अक्टूबर माह की काव्य गोष्ठी दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को दुष्यंत संग्रहालय में संपन्न हुई l कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती जया आर्य जी ने की सबका मार्गदर्शन किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कला मंदिर के अध्यक्ष श्री गौरी शंकर गौरीश जी उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्बोधन से सबका मार्गदर्शन किया अपनी गजल प्रस्तुत की जिसके बोल थे- "इधर मथुरा उधर काशी जिंदगी फिर भी प्यासी" । स्वागत उद्बोधन संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कमल चंद्रा द्वारा किया गया l
आरंभ में श्रीमती शकुंतला कालिया द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई l कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती कविता शिरोले ने किया ।
गोष्ठी में लगभग 15 रचनाकारों ने जिनमें सुनीता केसवानी, बी के श्रीवास्तव, पुनीत चंद्रा, आशा सिन्हा कपूर, शेफालिका श्रीवास्तव, मधुलिका सक्सेना, मृदुल त्यागी, सरोज लता सोनी, कमल चंद्रा, बिहारी लाल सोनी, वंदना गुप्ता, उषा चतुर्वेदी, करुणा दयाल, दिनेश मेश्राम आदि रचनाकारों ने सहभागिता की और सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की l
अंत में कार्यक्रम का आभार श्रीमती मृदुल त्यागी जी ने व्यक्त किया और सौहाद्र पूर्ण वातावरण में काव्य गोष्ठी संपन्न हुई।
मृदुल त्यागी