संतोष श्रीवास्तव "कथा सम्मान हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित
भोपाल । हर्ष का विषय है वर्ष 2024 से मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं हिंदी भवन न्यास द्वारा सुप्रसिद्ध साहित्यकार संतोष श्रीवास्तव के नाम से *संतोष श्रीवास्तव* "कथा सम्मान"स्थापित किया जा रहा है। यह सम्मान कहानी/ उपन्यास की पुस्तक पर (आयु सीमा 50 वर्ष तक ) को दिया जाएगा। इसके अंतर्गत 21000 की राशि स्मृति चिह्न और शाल, श्रीफल प्रदान किया जाएगा।
इस हेतु 20 नवंबर 2024 तक अनुशंसाएँ आमंत्रित हैं। कृपया पिछले तीन वर्षों में प्रकाशित
पुस्तक की दो प्रतियाँ, छायाचित्र, परिचय, फोन नंबर, ईमेल की पूरी जानकारी के साथ इस पते पर भेजें
मंत्री संचालक, मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, हिंदी भवन श्यामला हिल्स भोपाल ।
कैलाशचंद्र पंत
मंत्री संचालक
Tags:
साहित्यिक समाचार
बहुत-बहुत धन्यवाद देवेंद्र जी इस समाचार को प्रकाशित करने के लिए
ReplyDelete