सुदर्शन के हाथ मानवता के साथ
इटारसी । पहले दिन हंगर, दूसरे दिन विजन, तीसरे दिन एनवायरनमेंट ,चौथे दिन यूथ अवेयरनेस और आज पांचवे दिन ह्यूमनेटैरियन सर्विस एक्टिविटी की। ह्यूमनेटैरियन एक्टिविटी के अंतर्गत लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन के सदस्यों में लायन बी बी आर गांधी, लायन संजय दीवान और लिओ संदीप गुप्ता ने रक्तदान किया।
इटारसी सुदर्शन अध्यक्ष रविंद्र सोनी ने बताया की सेवा सप्ताह के अंतर्गत हमारा क्लब लगातार सेवा की गतिविधियां करता चला आ रहा है। आज ह्यूमनेटैरियन सर्विस के अंतर्गत रक्तदान किया जिसमें हमारे क्लब से दो लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और हाल ही में गठित लियो क्लब इटारसी सुदर्शन के एक सदस्य ने भी रक्तदान किया।
लायन सोनी ने आगे क्लब के अनेक लोग रक्तदान करने की इच्छा रखते हैं लेकिन और बीपी तथा शुगर की दवाइयां लेने के कारण रक्तदान नहीं कर सकते। वहीं लायन बी बी आर गांधी अपने आप को फिट रखते हुए लगातार करते चले आ रहे हैं। लायन गांधी ने अपने जीवन का 74 वीं बार रक्तदान किया है। लायंस संजय दीवान जो कि क्लब के नए सदस्य हैं ने उनके साथ स्वैच्छिक रक्तदान किया। हर्ष की बात है कि हमारी युवा टीम लिओ क्लब इटारसी सुदर्शन के युवा साथी लिओ संदीप गुप्ता ने भी अपने जीवन का नौवीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान की इस गतिविधि के दौरान लाइफलाइन सेंटर में वरिष्ठ लाइन रवि अथोत्रा, पूर्व अध्यक्ष लायन विनोद चौरे, लायन बबीता चौरे, लायन सुखमीत सिंह सोखी, लायन दीपक सोनी, लायन अशोक दुबे आदि उपस्थित थे। लायन चौरे ने कहा कि आजकल लोगों में विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित हो जाने के कारण वो रक्तदान की सेवा करने से वंचित रह जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि वे सावधानी पूर्वक संयमित जीवन जिएं ताकि खुद भी फिट रहें और मानव समाज की भी आपातकालीन स्थिति में सहायता कर सकें।
लायन रवि अथोत्रा ने भी कहा कि जो लोग युवावस्था से ही रक्तदान करते रहते हैं वो कई प्रकार के रोगों से भी बचे रहते हैं। इसलिए युवाओं को रक्तदान करने के तत्पर रहना चाहिए। हालांकि आजकल देखा जा रहा है कि रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है। रक्तदान करने के बाद लायन संजय दीवान ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। अब मेरा ये रक्त किसी के लिए जीवनदायी बनेगा।
अंत में लायन गांधी ने लाइफलाइन सेंटर से विदा होते समय पैथोलॉजी टीम को तथा उपस्थित रहे सभी लायन सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।