ad

डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत हुए

 


डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत हुए 

(भारत नेपाल पशुपतिनाथ अंतरर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव)

बिलासपुर छत्तीसगढ़। भारत नेपाल पशुपतिनाथ अंतरर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के तत्वाधान में 3 नवम्बर 2024 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' को पी. आई. यू. ट्रस्ट ( गिरीडीह झारखंड) के द्वारा मनोनीत किया गया । इस ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश्वर वर्मा एवं अध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह शौर्य 'प्रियदर्शी' हैं । भारत नेपाल पशुपतिनाथ अंतरर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का यह पहला अवसर है की ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत किया गया है जो की साहित्य जगत इतिहास के लिए प्रेरणा स्रोत है। डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' ने हमारे संवाददाता को बताया कि भारत नेपाल पशुपतिनाथ अंतरर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का उद्देश्य शिक्षा, सांस्कृतिक और  साहित्यिक परंपरा को समृद्ध करना है। इसके माध्यम से भारत और नेपाल के मैत्री संबंध को और प्रगाढ़ बनाए रखना है।साहित्यिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने का एक सहज सरलीकरण उपाय है। भारत नेपाल देश के साहित्यिक आदान प्रदान से एक दूसरे को समझने में सहायक सिद्ध होंगे। भारत और नेपाल के  विभिन्न साहित्यकारों का विशाल समागम होने की संभावना है। पी. आई. यू. ट्रस्ट के द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक गतिविधियों को निरंतर आफलाइन एवं आनलाइन के माध्यम से कार्यक्रमों को करते आ रही है। ब्रांड एम्बेसडर बनना भगवान पशुपतिनाथ की कृपा से ही संभव हो पाया है । यह भक्तों का विश्वास ही है जो आशुतोष शिव के चमत्कार से कम नहीं है। पी. आई. यू. ट्रस्ट का 'राधे राधे' ने आभार प्रकट किया है। साहित्य जगत में ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत होने पर डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' को सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित करने का सिलसिला जारी है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post