20 को बालकधाम में होगा श्री गुरुनानक देवजी का नामकरण संस्कार आयोजन : होगी भजनों, लोरियां और लाडों की संगीतमय प्रस्तुतियां
खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालकधाम में श्री गुरुनानक देवजी के प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के बाद बुधवार 20 नवंबर को छठे दिन नामकरण संस्कार छठी का आयोजन स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में होगा। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि परंपरानुसार श्री गुरुनानक देवजी के जन्म पश्चात बुधवार शाम 6 से 7.30 बजे तक समाजजनों की उपस्थिति में आस्था एवं हर्षोल्लास से नामकरण संस्कार छठी का आयोजन होगा। इस अवसर पर अशोक मंगवानी, लखन टोपलानी, हरु आसवानी, कन्हैयालाल सहजवानी, चंदु मंगवानी आदि व्दारा अनेक सुमधुर गीतों, भजनों लोरियां, लाडो की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। समापन पश्चात प्रसादी का वितरण किया जायेगा। बाबा बोदाराम सेवा मंडल सदस्यों द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से इस अवसर का लाभ लेने की अपील की गई है।