दाऊदी बोहरा समाज के 53 में धर्मगुरु का इटारसी एवं नर्मदा पुरम में होगा भव्य आगमन : स्वागत की जोरदार तैयारी
इटारसी 18 नवंबर0 दाऊदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु महामहिम डॉक्टर सैयदना आली कदर मुफद्दत सैफुद्दीनजी का नर्मदा पुरम जिले में 21 नवंबर को शुभ आगमन हो रहा है ।सबसे पहले वे इटारसी शहर में दाऊदी बोहरा समाज की मस्जिद में नमाज अता करेंगे। उसके बाद समाज के कुछ परिवार एवं व्यावसायिक स्थलों पर जाकर कदमबोसी करेंगे। जिसमें टी ए शाह,राजा सेफी न्यास कॉलोनी , बदरुद्दीन फतेह अली सराफा बाजार, बुरहानी हार्डवेयर ,अलिफ हार्डवेयर इंदिरा कॉलोनी मैं परिवारों में जाकर कदमबोसी करेंगे। इटारसी में भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है ।2 घंटे तक 53 में धर्मगुरु इटारसी में रुकेंगे। उसके पश्चात नर्मदा पुरम प्रस्थान करेंगे ।जहां दो दिनों तक उनका निवास होगा ।इस दौरान वे एक बड़ी धर्म सभा को भी संबोधित करेंगे।