इटारसी। मध्य प्रदेश जन अभियांन परिषद के जिला नर्मदा पुरम के ब्लॉक केसला की नवांकुर संस्था नव अभ्युदय के द्वारा बाबइ खुर्द मे आदिवासी समाज के जरूरत मंद लोगोँ को कपड़े, गर्म कपड़े आदि बड़ी मात्रा मे बांटे गए साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल बैग देकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया| सुमन सिंह के द्वारा शासन ने जो योजनाएं उनके हित मे बनाई गयी है उनको बताकर प्रेरित किया गया कि वो उसका इस्तेमाल अपने समाज के हित मे करे और अपने समाज का उत्थान करे|वहाँ उपस्थित उनकी माताओं को समझाया कि वो अपने आज को अपनी सुविधा के लिए अपने बच्चों का इस्तेमाल न करे और आने वाले अच्छे समय को लाने के लिए अपने बच्चों को सबसे पहले शिक्षित करे| इस अवसर पर परामर्श दाता प्रमोद पुरविया, निधि बिज, नीरज साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे।
Tags:
समाचार