ad

एडिशनल एस .पी . निरंजन शर्मा ने आर्म रैसलर को किया सम्मानित


 

एडिशनल एस .पी . निरंजन शर्मा ने आर्म रैसलर को किया सम्मानित

ग्वालियर  । ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता वर्ष 2024 में लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया पुरुष वर्ग,दिव्यांग वर्ग, महिला वर्ग, जूनियर वर्ग,सब जूनियर वर्ग, में जमकर मुकाबले हुये।

जिसमें चैंपियन ऑफ चैंपियन की सूची इस प्रकार है। 

गुलशन मांझी - पुरुष वर्ग 

गुलशन मांझी  - यूथ वर्ग 

दिवाकर सिंह जादौन- सब जूनियर वर्ग 

आशा कुमार -महिला वर्ग 

अरविंद रजक -दिव्यांग वर्ग 

अमित गोयल -जूनियर वर्ग 

संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडे ने बताया कि समस्त विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता वर्ष 2024 इंदौर दिनांक 15 दिसंबर को शामिल होंगे ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी शर्मा एवं वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार ने किया। वहीं प्रतियोगिता का समापन पर ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने किया एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया। 

संस्था के सचिव डॉक्टर आदित्य भदोरिया, कोषाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष हर्ष ओबेरॉय ,कोच मनीष कुमार, सदस्य दीपक जामौर एवं आशीष ओबेरॉय उपस्थित थे।

प्रेषक : मुकेश तिवारी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post