ad

इन्सटीट्यूशन ऑफ इन्जीनियर्स ईडिया’ की नई कार्यकारणी ने भव्य समारोह में कार्यभार संभाला


 

 इन्सटीट्यूशन ऑफ इन्जीनियर्स ईडिया’ की नई कार्यकारणी ने भव्य समारोह में कार्यभार संभाला

भोपाल ।  इन्सटीट्यूशन ऑफ इन्जीनियर्स ईडिया’ राष्ट्र की प्रतिष्ठा प्राप्त तकनीकी संस्था है, जिस की प्रादेशिक शाखा भाेपाल में स्थित है। इसका गठन 13 सितम्बर 1920 काे मद्रास राज्य में हुआ था। इसका मुख्यालय कलकत्ता है। 

सर थामस  वार्ड इसके प्रथम फाउण्डर प्रेसिडेंट रहे। 

किंग जार्ज पंचम ने वर्ष 1935 में संस्था को रायल चार्टर प्रदान किया था। देश के विभिन्न संकाय में कार्यरत व सेवानिवृत्त अभियन्ता  लगभग 3 लाख अभियंता संस्था में सदस्य है ।  एसोसिएट , सदस्य, फैलो सदस्यता ऑनलाइनल सुलभ है। संस्था हमेशा नवाचारी रही हैं। 

लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रति 02 वर्ष में चुने गये प्रतिनिधि संस्था का संचालन करते है।

2024 - 2025 व 2025-2026 वर्ष के लिए इंजी. अशाेक शर्मा. म.प्र. राज्य सेन्टर भाेपाल के चेयरमेन व इंजी अवधेश चौबे मानद संचिव निर्विरोध चुने गये। कार्यकारिणी मे श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव, श्री राजेन्द गौतम, मेडम शुक्ला, डां भटेले, डॉ एस.एल शर्मा , प्रभात कुमार, महेश रधुवशी, डॉ प्रशान्त, बुलबुल शुक्ला, व अन्य सदस्य सिविल मेकेनिकल विद्युत, आर्किटेक्ट एयराेस्पेस, माइनिंग कम्प्युटर आदि ब्रांच से प्रतिनिधि हैं । नई कार्यकारणी ने भव्य समारोह में कार्यभार संभाल लिया है। सदस्यता अभियान चलाना पहली प्राथमिकता तय की गई है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post