सद्भावना मंच द्वारा मनाया गया संविधान दिवस
खंडवा।। भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा लिखित भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर प उनर सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा मंच संस्थापक प्रमोद जैन की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संविधान के जनक बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि मौके पर श्री जैन ने कहा कि भारत के सविधान की यह विशेषता है कि यह लचीला के साथ ही कठोर भी। सविधान के तहत भारतीयों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य भी दिये गये है। भारत के संविधान कि यह विशेषता है कि यह संविधान जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए हैं। इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, देवेन्द्र जैन,डॉ. जगदीश चौरे,एनके दवे, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, मुरली कोडवानी, द्वारकाप्रसाद पाठक, अर्जुन बुंदेला उपस्थित थे।
.jpg)
