शासकीय कन्या महाविद्यालय में हो रहे भारतीय ज्ञान परंपरा पर सांस्कृतिक एवं अकादमिक कार्यक्रम
इटारसी । कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशो के परिपालन में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में महाविद्यालय में आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना यादव, द्वितीय स्थान अंजलि साहू एवं तृतीय स्थान सलोनी यादव ने प्राप्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि भारत की ज्ञान एवं परंपराओं को आज विश्व अपना रहा है। हमें और हमारी पीढ़ीयो को भी भारत के प्राचीन मूल्यों को यथोचित महत्व देना होगा । इसके लिए आंतरिक ज्ञान, गुण, शक्ति एवं आदर्शों को ठीक प्रकाश से पहचानना एवं सही दिशा प्रदान करना होगा। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा आविष्कृत विचारों एवं तकनीकियों का आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की जड़ों को दृढ़ करने में अद्भुत योगदान रहा है। विकसित भारत के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा की समृद्ध विरासत को भावी पीढ़ी के लिए पोषित एवं संरक्षित किया जाना चाहिए। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा की आवश्यकता को पूरा विश्व महसूस कर रहा है। अतः इस पर विस्तृत विचार एवं मंथन करने के लिए महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, लोक नृत्य, भाषण,निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम साहू,श्री स्नेहांशु सिंह, श्री रविंद्र चौरसिया, डॉ शिरीष परसाई ,डॉ संजय आर्य, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ नेहा सिकरवार, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप तथा छात्राएं उपस्थित थी।
आर एस मेहरा प्राचार्य