राजेन्द्र शर्मा राही भोपाल चन्द्र सेन विराट स्मृति सम्मान से सम्मानित
भोपाल ।। के बी हिंदी न्यास बिसौली बदायूं उत्तरप्रदेश ने विगत दिनों साहित्यकारों के एक सम्मान समारोह में भोपाल नगर के वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र शर्मा राही को चंद्रसेन विराट स्मृति सम्मान से सम्मानित किया तथा इसके साथ साथ के बी स्मृति हिंदी सेवी सम्मान से भी सम्मानित किया इस पर नगर के साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी है
Tags:
साहित्यिक समाचार
.jpg)
