29 को होगा सांईं मंदिर के 17 वें स्थापना दिवस पर विशाल आम भंडारा
मंदिर क्षेत्र को रंग बिरंगे फूलों, गुब्बारों एवं रंगोली की साज-सज्जा कर सजाया जायेगा
खंडवा।। रमा कॉलोनी स्थित श्री साईं मंदिर के 17 वें स्थापना दिवस पर रविवार को विशाल भंडार आयोजित होगा। इस मौके पर नगर के साथ ही अन्य शहरों से भी आकर साईं भक्त प्रसादी ग्रहण करते हैं। यह जानकारी देते हुए साईं भक्त परिवार प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्री साईं मंदिर के स्थापना दिवस पर मंदिर में प्रातः 08 बजे से भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन एवं हवन यज्ञ पश्चात दोपहर 12 बजे से देर शाम तक विशाल आम भंडार आयोजित होगा। जिसमें क्षेत्रवासियों के साथ ही अन्य शहरों से भी आए साईं भक्त प्रसादी प्राप्त करेगें। इस दौरान मंदिर क्षेत्र को रंग बिरंगे फूलों, गुब्बारों एवं रंगोली की साज-सज्जा कर सजाया जायेगा। जो की श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। भक्त परिवार के सदस्यों व्दारा श्रद्धालुजनों से इस अवसर का लाभ लेने की अपील की गयी है।