शिव राम कृष्ण की हम संताने सनातन धर्म हमारा गौरव - शिवराठौर
विश्व हिंदू परिषद धर्म जागरण का हुआ समापन : 3 दिवस में 22 ग्रामों तक किया जागरण
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुर जिला द्वारा बलिदान दिवस पर संत संपर्क एवं धर्म जागरण यात्रा केसला प्रखंड के 22 जनजातीय ग्रामों में समाज को संगठित होने का संकल्प दिलाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद धर्म जागरण यात्रा प्रभारी रघुवीर धुर्वे ने बताया कि बलिदान दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुर जिला द्वारा चयनित ग्रामों में 3 दिवसीय संत संपर्क धर्म जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत पूज्य पडिहार हरि पडिहार सरदार पडिहार आदि के मार्गदर्शन उपस्तिथि में शुभारंभ जनजातीय ग्राम सातपुरा के मंदिर में पूज्य संत पंडा पडिहार बुजुर्गजनो आदि की उपस्तिथि में अभियान चलाया गया। यात्रा का शुभारंभ भगवान श्री राम चंद्र विरसा मुंडा की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने शुद्धि आंदोलन चलाकर हजारों हिंदू धर्म से भटके लोगों को स्वधर्म में वापसी कराई थी 23 दिसंबर को अब्दुल रशीद ने उनकी निर्ममता पूर्वक हत्या की थी हमारे पूर्वजों का पुरुषार्थ हे मुगल ईसाई चुनौतियों के बाद भी हम सब सनातनी हे इस भारत भूमि पर जब जब भी सनातन पर हमले हुए हमारे पूज्य साधु संतों महापुरुषों ने धर्म रक्षा का मार्ग प्रशस्त किया जनजाति समाज सदियों से राम राम अभिवादन करता हे खेड़ापति हनुमान जी की पूजा करता हे धरती माता सूर्य देवता होली दिवाली रक्षाबंधन आखातीज मनाता हे इन सभी से वामपंथ पराजित होता हे और हम सबको जातपात में बांटने लगता हे मुगल काल में राणा प्रताप राजपूत राणा पूंजा भील जनजाति के थे अंग्रेजीकाल में चंद्रशेखर आजाद पंडित थे जबकि टंट्या मामा भील जनजाति के थे आज जनजाति समाज को बरगलाया जा रहा है हम सब जाती पाती में नहीं बटेंगे एक रहेंगे तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे हम सब को मिलकर हमारे शक्ति केंद्रों पर एकत्रित होकर पूज्य संतो का मूलमंत्र सत्संग ग्रन्थ शास्त्रों शस्त्रों ज्ञात कराएंगे राठौर ने सभी से संगठित रहने का आव्हान किया जिला मंत्री चेतन राजपूत ने कहा कि आज ईसाई मिशनरियों द्वारा हमारे भोले भाले जज्जातीय बंधुओं बरगला कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है हमे इनके मंसूबों को सफल नहीं होने देना हे यात्रा में महेंद्र नामदेव ने कहा कि बंटे हुए समाज को कोई तोड़ सकता हे लेकिन अगर हम संगठित हे तो विधर्मी को सोचना पड़ेगा हम सब एक रहेंगे तो हम सुरक्षित रहेंगे। कार्यक्रम में सभी रामभक्तों मातृशक्ति को तिलक लगाकर भगवान श्री राम चंद्र जी का लॉकेट पहनाकर रक्षासूत्र बांधकर धर्मरक्षा का संकल्प दिलाया गया। विश्व हिंदू परिषद संत संपर्क धर्म जागरण यात्रा जनजातीय 22 ग्रामों में सात पूरा चांदकिया चिछलानी भोपदा सारादेह पिपरिया अमराई कोहदा लालपानी भातना रांझी आदि जनजातीय ग्रामों में संपर्क किया गया।
कार्यक्रम में संचालन रघुवीर धुर्वे ने किया व्यवस्था संचालन सह व्यवस्था संचालन रविंद्र छिरेले इटारसी नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध चंसोरिया ने किया।
विश्व हिंदू परिषद नर्मदा पुर जिला संत संपर्क धर्म जागरण यात्रा में प्रमुख रूप से रघुवीर धुर्वे सिवनी मालवा नगर सामाजिक समरसता प्रमुख रविन्द्र छिरेले करण सावनेर वीर बाथब संतोष धुर्वे लखन अरसे दिनेश अरसे बबलू यूईके कमल यादव प्रेम यादव बाबू यादव शिवराज काजले कालूराम शेलूकर प्रहलाद यादव लालाराम यादव भगवान दास यादव गिरधारी यादव मातृशक्ति पूर्व सरपंच गायत्री धुर्वे सुमन पगारे के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण ग्राम वासी जनजातीय बंधु शामिल रहे।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
नगर इटारसी