सिंधी समाज की महिला मंडल व्दारा जरूरतमंदों को बांटी गयी सामग्री
खंडवा।। सिंधी समाज की महिला मंडल द्वारा पुण्य यात्रा के तहत प्रणाम सिटी के पास स्थित मालीपुरा बस्ती मे गरीब जरूरतमंदों को तान्या खेटपाल के नेतृत्व में ठंड को देखते हुए एवं जरूरत की सामग्री वितरित की गई। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता ज्योति निर्मल मंगवानी ने बताया कि राहत सामग्री में ऊनी कपड़े स्वेटर, मोजे, टोपी, चद्दर, कंबल और साड़िया, सूट,पेंट, शर्ट तथा बच्चों के कपड़े, बैग पठन सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित की गई, साथ ही सबको फलाहार भी कराया गया। बस्ती के बच्चे ,बूढ़े, पुरुष और महिलाएं राहत सामग्री पाकर आनंदित हुए। बस्ती की महिलाओं ने सिंधी समाज की महिलाओं को पौधे देकर आभार व्यक्त किया। इस सेवा कार्य में सिंधी समाज की मातृशक्ति तान्या खेटपाल, रानी खैमानी, अंजली रेवतानी, खुशी गोस्वामी, सोना वासवानी, भावना हेमवानी, मधु सहजवानी एव रविंद्र कौर आदि उपस्थित थे।