स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे को प्रतिष्ठित हुकुमचंद नारद सम्मान
ग्वालियर । स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे को माधवराव सप्रे संग्रहालय भोपाल द्वारा इस वर्ष का प्रतिष्ठित हुकुमचंद नारद सम्मान दिया जाएगा, श्री तारे को युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान नई दिल्ली द्वारा भी इसी वर्ष के प्रथम राष्ट्रवादी पत्रकारिता सम्मान के लिए भी चयनित किया गया है ,सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजय दत्त श्रीधर से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान की चयन समिति ने सर्व सहमति से इस वर्ष के हुकुमचंद नारद सम्मान के लिए स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे का च चयन किया है , उक्त पुरस्कार भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें प्रदान किया जाएगा ,इसी तरह युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान द्वारा प्रारंभ किए गए राष्ट्रवादी पत्रकारिता पुरस्कार के लिए भी श्री तारे के नाम का चयन समिति द्वारा किया गया है श्री तारे को उक्त पुरस्कार अटल बिहारी वाजपेई के 100वे जन्म दिवस के मौके पर दिल्ली के द्वारका स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कालेज के सभागार में प्रदान किया जाएगा ।
प्रेषक :
मुकेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार