भारतीय किसान संघ की संभागीय बैठक का आयोजन हुआ
इटारसी । भारतीय किसान संघ की संभागीय बैठक का आयोजन आज दिनांक-20 दिसंबर 2024 को ग्राम रामपुर में आयोजित की गयी । जिसमें प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान एवं संभागीय अध्यक्ष विनोद जी पाटिल मुख्य रूप से उपस्थित रहे । संभागीय प्रचार प्रसार प्रमुख उदय कुमार पाण्डेय नें बताया कि संभागीय बैठक में भाकिसं की आगामी संगठनात्मक योजना तैयार की गयी है । तथा किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा बैठक में की गयी है ।
*प्रत्येक गांवों में होगी भारतमाता पूजन*
भाकिसं आगामी 15 जनवरी से 26 जनवरी तक भारतमाता पूजन का आयोजन करेगा । जिसका उद्देश्य प्रत्येक गांव में राष्ट्रवाद के विचारों का प्रसार करना है । भाकिसं राष्ट्रवाद को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है इसलिए भारतमाता पूजन करना उतना ही आवश्यक है जितना किसानी के कार्य करना है ।
*गांव समितियों की नियमित बैठक करेगा भाकिसं*
भारतीय किसान संघ ग्राम समितियों की नियमित बैठक करेगा । जिससे संगठन का विस्तार होगा और समस्याओ का आदान प्रदान करनें में सरलता हो सकेगी । इसके लिए टोली बनाकर गांवों में जाना है ।
*स्वागत बोर्ड लगाएगा भाकिसं*
भाकिसं प्रत्येक गांवों में स्वागत बोर्ड लगाएगा जिससे किसानों का भाकिसं के कार्यकर्ताओं से संपर्क हो सकेगा और समस्याएं का समाधान हो सकेगा । जिसका उद्देश्य संगठन का विस्तार करना भी रहेगा ।
*ये रहे उपस्थित*
बैठक में प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान, संभाग अध्यक्ष विनोद पाटिल, संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, नरेन्द्र दोगनें, शैतान सिंह राजपूत, मनमोहन व्यास, ओमप्रकाश उपाध्याय, अशोक पटैल, मंगल सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष-नर्मदापुरम् ओंकार सिह राजपूत, जिलाध्यक्ष हरदा-महेश शर्मा, ध्रुव मलैया, शंकरसिंह पटेल, विजय मलगाया, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
*समस्याओं पर हुई चर्चा*
बैठक में समस्याओं पर निम्न चर्चा की गयी
1- संपूर्ण संभाग में मंडियों में फ्लेट कांटों से उपज की तुलाई अनिवार्य हो ।
2- मंडियों में फ्लेट कांटों से तुलाई के बाद हम्माली चार्ज हटाया जावे ।
3- संपूर्ण संभाग में 10 घंटे पर्याप्त निर्बाध बिजली आपूर्ति की जावे ।
4- किसानों को भीषण ठंड में सिंचाई हेतु दिन के समय ही बिजली आपूर्ति की जावे ।
5- कृषि पंप अनुदान योजना प्रारंभ करनें की जावे ।
6- किसानों को सिंचाई हेतु नहरों में टेल क्षेत्र तक पानी प्रदान किया जावे ।
7- सभी गावों में शासकीय गोहे के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जावे । तथा निर्माण कार्य करानें हेतु खेत सड़क योजना प्रारंभ की जावे ।
8- बासमती धान की खरीद में व्यापारियों से सामंजस्य बनाकर कीमतों में बढ़ोत्तरी की जावे ।
9- मध्यप्रदेश बासमती धान को जीआई टैग का दर्जा प्राप्त होना चाहिए ।
10- शासकीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में एफ ए क्यू में शिथिलता बरती जावे ।
.jpg)
.jpg)