ad

भारतीय किसान संघ की संभागीय बैठक का आयोजन हुआ


 

भारतीय किसान संघ की संभागीय बैठक का आयोजन हुआ

इटारसी । भारतीय किसान संघ की संभागीय बैठक का आयोजन आज दिनांक-20 दिसंबर 2024 को ग्राम रामपुर में आयोजित की गयी । जिसमें प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान एवं संभागीय अध्यक्ष विनोद जी पाटिल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।‌ संभागीय प्रचार प्रसार प्रमुख उदय कुमार पाण्डेय नें बताया कि संभागीय बैठक में भाकिसं की आगामी संगठनात्मक योजना तैयार की गयी है । तथा किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा बैठक में की गयी है ।

*प्रत्येक गांवों में होगी भारतमाता पूजन*

भाकिसं आगामी 15 जनवरी से 26 जनवरी तक भारतमाता पूजन का आयोजन करेगा । जिसका उद्देश्य प्रत्येक गांव में राष्ट्रवाद के विचारों का प्रसार करना है । भाकिसं राष्ट्रवाद को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है इसलिए भारतमाता पूजन करना उतना ही आवश्यक है जितना किसानी के कार्य करना है ।

*गांव समितियों की नियमित बैठक करेगा भाकिसं*

भारतीय किसान संघ ग्राम समितियों की नियमित बैठक करेगा । जिससे संगठन का विस्तार होगा और समस्याओ का आदान प्रदान करनें में सरलता हो सकेगी । इसके लिए टोली बनाकर गांवों में जाना है । 

*स्वागत बोर्ड लगाएगा भाकिसं*

भाकिसं प्रत्येक गांवों में स्वागत बोर्ड लगाएगा जिससे किसानों का भाकिसं के कार्यकर्ताओं से संपर्क हो सकेगा और समस्याएं का समाधान हो सकेगा‌ । जिसका उद्देश्य संगठन का विस्तार करना भी रहेगा ।

*ये रहे उपस्थित*

बैठक में प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान, संभाग अध्यक्ष विनोद पाटिल, संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, नरेन्द्र दोगनें, शैतान सिंह राजपूत, मनमोहन व्यास, ओमप्रकाश उपाध्याय, अशोक पटैल, मंगल सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष-नर्मदापुरम् ओंकार सिह राजपूत, जिलाध्यक्ष हरदा-महेश शर्मा, ध्रुव मलैया, शंकरसिंह पटेल, विजय मलगाया, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

*समस्याओं पर हुई चर्चा*

बैठक में समस्याओं पर निम्न चर्चा की गयी 

1- संपूर्ण संभाग में मंडियों में फ्लेट कांटों से उपज की तुलाई अनिवार्य हो ।

2- मंडियों में फ्लेट कांटों से तुलाई के बाद हम्माली‌ चार्ज हटाया जावे ।

3- संपूर्ण संभाग में 10 घंटे पर्याप्त निर्बाध बिजली आपूर्ति की‌ जावे ।

4- किसानों को भीषण ठंड में सिंचाई हेतु दिन के समय ही बिजली आपूर्ति की जावे ।

5- कृषि पंप अनुदान योजना प्रारंभ करनें की जावे ।

6- किसानों को सिंचाई हेतु नहरों में टेल क्षेत्र तक पानी प्रदान किया‌ जावे ।

7- सभी गावों में शासकीय गोहे के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जावे । तथा निर्माण कार्य करानें हेतु खेत सड़क योजना प्रारंभ की जावे ।

8- बासमती धान की खरीद में व्यापारियों से सामंजस्य बनाकर कीमतों में बढ़ोत्तरी की‌ जावे ।

9- मध्यप्रदेश बासमती धान को जीआई टैग का दर्जा प्राप्त होना चाहिए ।

10- शासकीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में एफ ए क्यू में शिथिलता बरती जावे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post