ad

यदि समाज का विकास करना है तो सभी को एकजुट रहना होगा - राजाराम सेन


 यदि समाज का विकास करना है तो सभी को एकजुट रहना होगा - राजाराम सेन 

इटारसी। श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में सेन समाज इटारसी के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय सेन समाज के नवनियुक्त पदाधिकारी का सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष ओम सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सेन, प्रदेश महिला संगठन के सचिव सुषमा सराठे एवं नर्मदा पुरम के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सराठे का सम्मान शाल श्रीफल एवं पुष्प हार पहनाकर किया गया। समाज के वरिष्ठजन बाबूलाल सेन, राजाराम सेन, मीणा सराठे, उपेंद्र सराठे, दीपक सेन, जगदीश सेन ने चारों पदाधिकारी का सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ राजाराम सेन ने कहा कि बिना एकजुटता के समाज तरक्की नहीं कर सकता। हमारा समाज कर्मशील है मेहनत में विश्वास करता है। शासन की योजनाओं का भी समाज को लाभ लेना चाहिए। बाबूलाल सेन ने भी नव नियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी और कहा कि समाज का स्वयं का एक भवन इटारसी में हो जाए तो उचित होगा। उपेंद्र सराठे ने अपनी उद्बोधन में कहा कि समाज की युवा पीढ़ी को नए व्यापार उद्योग की तरफ आगे आना चाहिए, समय तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश महिला संगठन की सचिव सुषमा सराठे ने समाज की महिलाओं के उत्थान के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया। प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष ओम सेन ने कहा कि इटारसी के लिए यह गौरव की बात है कि समाज की मुख्य धारा में यहां के साथी आगे बढ़ रहे हैं। धीरेंद्र सराठे ने कहा कि जो जवाबदारी मुझे दी गई है जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य करूंगा। प्रदेश उपाध्यक्ष के राकेश सेन ने कहा कि समाज ने मुझे इस लायक समझा की प्रदेश की जवाबदारी दी है मैं राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं की भावना के अनुरूप संगठन के लिए कार्य करूंगा। नगर इकाई के अध्यक्ष आशीष सेन ने कहा कि हमारी इटारसी इकाई के लिए यह गौरव का क्षण है कि भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौड़ ने हमारे साथियों को नई जवाबदारी दी है। इटारसी इकाई इसके लिए गौरवान्वित हुई है। आभार प्रदर्शन सागर सेन के द्वारा किया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post