ad

अल्पविराम हमको किसी भी बुरी स्थिति से निकालने में सक्षम है


 अल्पविराम हमको किसी भी बुरी स्थिति से निकालने में सक्षम है

केसला ।   राज्य आनंद  संस्थान द्वारा अल्पविराम एक दिवसीय परिचय कार्यक्रम विकासखंड केसला में संपन्न किया गया| संभाग समन्वयक सुमन सिंह ने बताया कि पूरे जिला नर्मदा  पुरम में सभी विकास खंडों में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए  है, जिसका समापन आज केसला विकासखंड में  सफलतापूर्वक किया गया| यह कार्यक्रम जिला पंचायत सीओ सुजान रावत जी के मार्गदर्शन में और सीईओ रंजीत ताराम के सहयोग  से केसला के एक रिसॉर्ट के परिसर में आयोजित किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलन करके और प्रार्थना के साथ किया गया तत्पश्चात आनंद विभाग का परिचय मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह के द्वारा दिया गया और जीवन के  लेखा-जोखा को लेकर लोगों को अपने वास्तविक रूप से जोड़ने का प्रयास किया गया, उसके बाद मास्टर ट्रेनर  विप्रा मोदी के द्वारा आनंद की ओर और रिश्तो का सत्र लेकर हमारे जीवन में जो भी रिश्ते टूट चुके हैं या टूटने के कगार पर हैं उनको बचाए रखने का प्रयास एक रिश्तों के  मेप के माध्यम से करवाया गया| इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत विभाग, जन अभियान परिषद के अधिकारी और कर्मचारी लोग उपस्थित थे| कार्यक्रम के समापन पर नवनियुक्त सी ई ओ  जय सोलंकी जी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण करके किया गया| सभी प्रतिभागियों के द्वारा कार्यक्रम का फीडबैक दिया गया, सभी ने इस प्रशिक्षण को हमारी जिंदगी को बदलने वाला साबित होगा, ऐसा बताया और  राज्य आनंद को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपना धन्यवाद दिया|

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post