नागचून स्थित आश्रम सहित जिलेभर में घर-घर धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन दिवस
खंडवा।। श्री योग वेदान्त सेवा समिति व्दारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार को तुलसी पूजन दिवस नागचून स्थित संतश्री आसारामजी बापू आश्रम में मनाया गया। इस मौके पर सुबह 10 बजे से आरती, भजन, कीर्तन, भंडारा आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए साधक लक्ष्मण बिनवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित कई स्कूल के बच्चों को तुलसी के बारे में अमूल्य बातें बताई गयी तथा तुलसी से होने वाले फायदों के बारे में बताया। तत्पश्चात् एलएडी पर वीड़ियों सत्संग में तुलसी की महिमा के बारे में बताते हुये कहा कि जिस घर में तुलसी का बगीचा होता है उसमें यमदूत प्रवेश नहीं करते है। तुलसी की उपस्थिति मात्र से हल्के स्पंदनों, नकारात्मक शक्तियों एवं दुष्ट विचारों से रक्षा होती है। तुलसी का दर्शन करने पर वह सारे पापों का नाश कर देती है, स्पर्श करने पर शरीर को पवित्र बनाती है, प्रणाम करने पर रोगों का निवारण करती है। जल सींचने पर यमराज को भी भय पहुँचाती है तथा तुलसी लगाने पर वह भगवान के समीप ले जाती है। अग्नि संस्कार में तुलसी की लकड़ी शरीर पर रखने से नीच योनियों से रक्षा होती है। तुलसी का पूजन विश्व के सभी शहरों में मनाया गया। आयोजन समाप्ति पश्चात भंडारा किया गया। इस अवसर पर समिति के पुखराज फुलेरी, लक्ष्मण बिनवानी, गोविंद पटेल, शंकर भाई, निर्मल मंगवानी, विपिन चौधरी, अनेक स्कूलों के छात्राएं एवं समस्त योग वेदांत सेवा समिति सदस्य, साधकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।