मुख्यमंत्री ने केशव पाण्डेय को ग्वालियर गौरव सम्मान से नवाजा
ग्वालियर। अंचल के जाने-माने समाज सेवी, वरिष्ठ पत्रकार एवं उद्भव क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय को मध्य प्रदेश सरकार के ग्वालियर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में ग्वालियर गौरव दिवस समारोह आयोजित किया गया।
जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं हितानंद शर्मा ने गरिमामय समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. केशव पाण्डेय को ग्वालियर गौरव सम्मान से नवाजा।
डॉ. केशव पाण्डेय की इस उपलब्धि पर उनके मित्रों, सहियोगियों, समाज सेवियों एवं पत्रकारों ने बधाई दी है।
प्रेषक : मुकेश तिवारी