सरस्वती शिशु मंदिर इटारसी में मेधावी छात्र कार्यशाला का आयोजन हुआ
इटारसी। सरस्वती शिशु मंदिर इटारसी में मेधावी छात्र कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें नर्मदापुरम एवं हरदा जिले के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के दसवीं एवं बारहवीं के कुल 83 चयनित मेधावी विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
कार्यशाला में विषय विशेष के संदर्भ में परीक्षा संबंधित प्रमुख बातें जैसे परीक्षा की पूर्व तैयारी, परीक्षा में समय सीमा की मर्यादा का ध्यान, प्रश्न हल करने का क्रम, डायग्राम, चित्र, चार्ट, उदाहरण का महत्व, उत्तर लिखने की शैली इत्यादि महत्वपूर्ण बातों पर नगर के प्रबुद्ध शिक्षकों द्वारा सविस्तार प्रकाश डाला गया। परीक्षा का पैटर्न, ब्लूप्रिंट सहित पूर्व वर्षों की मेरिट विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के माध्यम से बच्चों को अधिकाधिक अंक प्राप्त करने के बारे में समझाया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त के सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल, नर्मदापुरम विभाग समन्वयक रामकुमार व्यास एवं सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे।
पांच विभिन्न सत्रों में 10th और 12th के विद्यार्थियों का मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेज़ी, कॉमर्स एवं हिंदी विषय पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने मार्गदर्शन किया जिनमें शासकीय सी एम राइज़ विद्यालय इटारसी के वरिष्ठ अध्यापक गण सुबोध तिवारी, देवेंद्र कुमार पटेल, जितेन्द्र मालवीय, श्रीमती अमृता मालवीय, श्रीमती लाइका खान नगर के कन्या महाविद्यालय के शिक्षक शिरीष परसाई, हरदा से श्रीमती साधना ताम्रकार एवं आर डी राजपूत ने अपना योगदान दिया।
कार्यशाला में समस्त सहभागी विद्यालयों के प्राचार्य एवं पालक शिक्षक शिक्षिकाओं सहित इटारसी विद्यालय के प्राचार्यगण बृजबिहारी त्रिपाठी, नर्मदाप्रसाद मालवीय, प्रतापसिंह राजपूत एवं समस्त विद्यालय परिवार सहभागी बना।
.jpg)
