लायंस क्लब ने गोदित नया यार्ड मुक्तिधाम में बैंचों का लोकार्पण किया
इटारसी । लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के गवर्नर लायन मनीष शाह का नगर आगमन आधिकारिक यात्रा पर हुआ। लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स तथा इटारसी मैत्री की अधिकारिक यात्रा अवसर पर कैबिनेट सचिव लायन उर्वशी शाह भी उनके साथ उपस्थित रही।
इस अवसर पर क्लब द्वारा गोदित नया यार्ड मुक्तिधाम में बैंचों का लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया।
इटारसी फ्रेंड्स द्वारा तीसरी लाईन में संचालित होने जा रहे लायंस लर्निंग सेंटर का उद्घाटन करते हुए गवर्नर मनीष शाह ने कहा कि हमारे डिस्ट्रिक्ट में ही नहीं अपितु मल्टीपल में यह पहला सेंटर उद्घाटित हुआ है, जो सभी शहरों के लायंस के लिए उदाहरण बनेगा।
फ्रेंड्स अध्यक्ष लायन संतोष साहू एवं मैत्री अध्यक्ष लायन निशा दरडा ने संयुक्त रूप से बताया कि माननीय गवर्नर महोदय के सानिध्य में सभा का आयोजन साईं कृष्णा रिसॉर्ट में किया गया तत्पश्चात इटारसी फ्रेंड्स के चार्टर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
समस्त कार्यक्रम के अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन डा. अतुल सेठा, जोन चेयरपर्सन लायन सुनीता अग्रवाल, पूर्व गवर्नर लायन अनिल कुमार झा के साथ लायन राजेश अग्रवाल, लायन डी. एस.दांगी, लायन अरविंद गुप्ता, लायन सुरेश नवलानी,लायन कीर्ति झा, लायन बरखा पटेल, लायन विजयपाल मनवानी, लायन अशोक लालवानी, लायन शरद गुप्ता, लायन अशोक खंडेलवाल, लायन अशोक गुरबानी, लायन अनिल जैन, लायन विक्रांत बड़कुल, लायन उपेंद्र साहू, लायन भगवती साहू, लायन मंजू गुप्ता, लायन अंजू गुप्ता, लायन दीपक चौरसिया, लायन भारती गुरबानी, लायन गुलाबचंद अग्रवाल, लायन अथर खान, लायन राजेंद्र सोनी, लायन अर्जुन नवलानी आदि उपस्थित रहे।