कशिश काव्य मंच की गोष्ठी सम्पन्न
आजमगढ़ । दिनांक 29 दिसंबर 2024 को कशिश काव्य मंच के बैनर तले यमुना विहार B- 3 मनकामेश्वर मंदिर के सभागार में पवन मल्होत्रा के संयोजन में एवं कंचन वार्ष्णेय की अध्यक्षता में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें कई वरिष्ठ साहित्यकार वंन्धुओं ने काव्य पाठ किया। कशिश काव्य मंच के कार्यक्रम को बहुत सराहा गया. इस कार्यक्रम में दूर दूर से आए साहित्यकार डॉ राधेश्याम बंधु , डॉ अशोक मधुप, कुमार रोहित दिल्ली से एन सी खंडेलवाल डॉ रवि घायल, विनोद ढींगरा राजन जी फरीदाबाद से, डॉ नीलम बाबरा मन, अंजू अग्रवाल उत्साही जी दिल्ली से डॉ ऋतु अग्रवाल, प्रदीप वार्ष्णेय मेरठ से, गुरमीत सिंह मरजाना बदायूं बिल्सी से पधारे ओजस्वी जौहरी जी ,अरुण उपाध्याय जी नोएडा से जितेंद्र यादव अभिनाश गौमूर्ति, चंचल माहौर,शांति राना शांति चंदौसी से तनुजा नारवारा (सचिव) लीला कृष्ण (सचिव) सहित एवं करनाल से आए संस्था के संयोजक और महामंत्री पवन मल्होत्रा जी संस्था के संरक्षक राजेन्द्र जुनेजा जी ने मिलकर संस्थापिका और अध्यक्षा कंचन वार्ष्णेय को 5100 की धनराशि प्रदान करते हुए शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया,। सभी पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा, कार्यक्रम अत्यंत सफ़ल रहा,।