अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई
इटारसी अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति मध्यांचल विजय राठी ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के बैठक में समाज बंधुओं के सर्वांगीण विकास हेतु निम्नलिखित निर्णय सदन में सर्वसम्मति से लिए गए जिनमें कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं:-
१ महासभा के ट्रस्टों के साथ १९ सहयोगी ट्रस्ट बनाए गए जो पारिवारिक ट्रस्ट २५ लाख ₹ प्रतिवर्ष तीन वर्ष तक महासभा के निर्देश अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा निराश्रित, विधवा बहनों को सहयोग के साथ-साथ एक लाख ₹ से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को चिन्हित कर उनके अपलिफ्टमेंट के लिए कार्य किया जावेगा। इन सहयोगी ट्रस्टो के सहयोग से लगभग २० करोड़ ₹ प्रतिवर्ष महासभा द्वारा डिस्वर्समेंट किया जावेगा।
अब तक के महासभा के १३२ वर्षों के इतिहास में इस तरह का सहयोग पहली बार ही देखने को मिला हैं।
२. महासभा की फ्लैगशिप योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जीनियस जनरेशन नेक्स्ट श्री रमेश जी परतानी द्वारा हर अंचल से २/२ संयोजक मनोनीत किये। अभी तक इस कार्यक्रम में ६५० बच्चों पिछले १.५ वर्ष में जुड़े हैं।
3. मिशन आईएएस १०० में आदरणीय रिटायर्ड आईएस श्री श्रीकांत जी बाल्दी एवं उनकी टीम द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा हैं उसे और अधिक गति प्रदान करने की आवश्यकता है। इस हेतु महासभा ने प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की हैं। वर्ष २०३० तक समाज के १०० बच्चों को आईएएस बनाने हेतु सभी तरीके के साधन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
४. बद्रीलाल सोनी शिक्षा सहयोग केंद्र द्वारा उच्च शिक्षा के सहायता के स्लैब परिवर्तित किए गए अब और अधिक सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया हैं। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा के लिए भी पहले से अधिक सहयोग राशि देने का प्रावधान किया है।
५. श्रीकृषदास जाजू स्मारक ट्रस्ट से भी अब हमारी निराश्रित विधवा बहनों को ३५००/- प्रतिमाह वितरित की जावेगी।
६. स्वरोजगार निर्माण हेतु श्री आदित्य विक्रम बिरला व्यापार सहयोग केंद्र इस वर्ष १० करोड़ ₹ डिस्वर्समेंट का प्रावधान रखा है।
साथ ही महासभा की फ्लैगशिप योजना एबीएमएम इनोवेट को १ वर्ष और सहयोग केंद्र द्वारा दिया जावेगा।
७ एबीएमएम इनोवेट ( स्टार्टअप आइडियाज) कार्यक्रम से अभी तक लगभग ६५०० से अधिक युवा रजिस्टर्ड हुए हैं और सबसे खुशी की बात यह हैं कि हमारे श्रृंखलाबद्ध संगठन में ४९४ जिलासभाएं कार्यरत हैं तो लगभग ४०० से भी अधिक जिलासभाएं से इस कार्यक्रम से युवा जुड़े हैं।
८. कैंसर की बीमारी से रोकथाम के लिए ९ से २६ वर्ष तक की बच्चियों/ महिलाओं के लिए सर्वाइकल टीकाकरण की योजना प्रारंभ की गई हैं। जिसमें ५०% की राशि बांगड मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा व बाकी संबंधित जिलासभा/प्रदेश सभा द्वारा वहन की जाएगी।