पांच दिवसीय कला कार्यक्रमों का होगा आयोजन
ग्वालियर । 12 दिसंबर 2024 रंग शिल्प समिति की हाल ही में संपन्न बैठक में वर्ष 2025 में तीन पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस श्रृंखला का प्रथम कार्यक्रम फरवरी माह में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले रंग शिल्प समिति हर वर्ष दिसंबर माह में सफलता पूर्वक कला पखवाड़ा मनाती रही है। इस वर्ष तानसेन शताब्दी समारोह को मध्य नजर रखते हुए अपेक्षित बदलाव किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष केपी श्रीवास्तव तथा सचिव धृतिवर्धन गुप्ता ने बताया कि समिति कला जन-आंदोलन की दृष्टि से व्यापक सामाजिक जुड़ाव के लिए काम करेगी। बैठक मैं नगर के प्रख्यात समाजसेवी श्री केशव पांडे सहित समिति के सक्रिय सदस्यों ने शालेय विद्यार्थियों में कला दृष्टि अभिप्रेरण प्रयासों को गति देने का भी निर्णय लिया। बैठक में वरिष्ठ कलाकार प्रकाश सक्सेना 'बत्ती, चंद्रसेन जाधव, रमन भटनागर, प्रमोद पतकी, श्रीमती शोभा सक्सेना एंव स्नेह लता यादव सहित विशिष्ट जन उपस्थित थे। उन्होंने ग्वालियर के कला विद्यार्थियों, कलाकारों और कला प्रेमियों से समिति के साथ अधिक से अधिक संख्या में जुड़ेने की अपील की है।
समिति का उद्देश्य ग्वालियर के संभावनाशील एवं स्थापित कलाकारों को मंच प्रदान करना है I उल्लेखनीय है कि
समिति को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ कलाकारों का संरक्षण एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त है जिनके अनुभवों का लाभ सबके लिए उपयोगी होगा।
प्रेषक
मुकेश तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर