ad

सेफ जोन एवं डेंजर को ध्यान में रखें कराते खिलाड़ी -हैंशी भारत शर्मा


 

सेफ जोन एवं डेंजर  को ध्यान में रखें कराते  खिलाड़ी -हैंशी भारत शर्मा 

प्रशिक्षण शिविर में भारत प्रमुख ने कराते खिलाड़ियों को दिए विशेष टिप 

ग्वालियर - खेल एवं योग मिश्रित युद्ध कला "कराते" के तकनीकि प्रशिक्षण पूर्व प्रत्येक खिलाड़ी का प्रयास होना चाहिए कि वह ....वार्म‌अप व एक्सरसाइज के माध्यम से अपने शरीर और मन को इस खेल के अनुरूप ढालते हुए हमेशा सेफ जोन एवं डेंजर जोन का ध्यान रखे। यदि कराते खिलाड़ी इस मूल मंत्र का पालन करता रहे तो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का झंडा बुलंद करने से कोई नहीं रोक सकता।

  उक्त आसय का अनुभवी उदगार है -विश्व कराते महासंघ के टेक्निकल कमीशन मेंबर, कॉमनवेल्थ कराते फेडरेशन के उपाध्यक्ष, एशियन कराते फेडरेशन की मीडिया कमिटी के चेयरमैन, तथा साउथ एशियन कराते फेडरेशन एवं कराते इंडिया आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष- हैंशी भारत  शर्मा के जिसे उन्होंने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे लगभग 250 कराते खिलाड़ियों से साझा किया। 

अवसर था ग्वालियर के महिला हाकी अकादमी के प्रांगण स्थित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन हाल में शिकोकाई कराते एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में,  24-25

 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय एडवांस कराते (कुमिते) प्रशिक्षण शिविर का। 

इसी दौरान  हैंशी शर्मा ने खिलाड़ियों को यह भी टिप दिया कि प्रशिक्षण शिविर कोई प्रतियोगिता तो नहीं है, लेकिन इसके माध्यम से प्रत्येक कराते खिलाड़ी साहस, अनुसासन, समर्पण के साथ तकनीकि कौशल का विकास कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित करने हेतु तैयार होता है। इससे पूर्व ग्वालियर प्रथम आगमन पर विश्व कराते महासंघ एवं जापान से 8वीं डिग्री ब्लैक वेल्ट धारक हैंशी भारत शर्मा का स्वर्गीय प्रविणा पाण्डेय स्मृति इंटरनेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस मीडिया सेंटर  में ग्वालियर के विभिन्न खेल संगठनों एवं खेल महारथियों के द्वारा नागरिक अभिनंदन भी किया गया। जहां  कराते-डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर  के अध्यक्ष केशव पाण्डे, शिकोकाई कराते एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष -अरविन्द मिश्रा, तकनीकि उपाध्यक्ष प्रवीण ढोबले एवं सचिव संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। जबकि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 24 दिसंबर को महिला हाकी एकेडमी ग्वालियर के सी ओ धर्मवीर सिंह भदौरिया, गजराराज मेडिकल कॉलेज  ग्वालियर के डीन डॉ. आर के एस धाकड़ के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। 

जहां अतिथियों का स्वागत अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी गौरव सिंधिया, अंबुज सिंह, आरती तिवारी, वैष्णवी पाण्डेय, सतीश राजे, धर्मेन्द्र नागले, भोला प्रसाद वर्मा, अजय बसोर, सपना पाण्डेय आदि ने किया।

प्रेषक : मुकेश तिवारी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post