ad

तीन दिवसीय दिव्य कला समागम का हुआ भव्य समापन


 

तीन दिवसीय दिव्य कला समागम का हुआ भव्य समापन

अयोध्या । प्रभु श्री राम के पावन धरती अयोध्या में दिव्यांगजनों को मंच प्रदान करने, स्वावलंबन व आत्मविश्वास हेतु नई सुबह वाराणसी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व जिला प्रशासन, अयोध्या तथा का सु साकेत पीजी कॉलेज, अयोध्या के कि संयुक्त तत्वाधान में तीन दिन से चल रहे दिव्य कला समागम के तीसरे व अंतिम दिन दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया गया।

शैक्षिक प्रस्तुति के प्रथम सत्र में प्रो दानपति तिवारी प्राचार्य, का सु साकेत पी जी कॉलेज अयोध्या ने दिव्याँगता के ऐतिहासिक परिपेक्ष तथा उसके कारणों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार तिवारी एआरटीसी, एस एस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू ने बौद्धिक विकासात्मक विकार के कारण, निवारण एवं प्रबंधन पर पीपीटी के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुति दी। तीसरे सत्र में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मनो चिकित्सक डॉ अजय तिवारी ने दिव्यांगजनों के स्वावलंबन के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो हिमांशु शेखर झा मुख्य राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के स्वावलंबन एवं स्वाभिमान के लिए राज्य में हर स्तर पर सतत रूप से प्रयास किया जा रहा है उन्होंने तीन दिवसीय दिव्य कला समागम कार्यक्रम को दिव्यांगजनों के सामाजिक समावेशन में महत्वपूर्ण बताया। इस समागम हर जिले में करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर समागम आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से बचपन डे केयर सेंटर अयोध्या, लोक जागृति संस्थान अंबेडकर नगर, मनोजागृति स्पेशल स्कूल वाराणसी, वाणी विकलांग सेवा संस्थान, जन चेतना संस्थान, ग्रामोदय विकास संस्थान, अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति अयोध्या के दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग छात्राओं ने अपने शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। दिव्यांग विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले, खेल प्रतियोगिता में विजयी दिव्यांगजनों, समागम में स्टाल लगाने वाले संस्थाओं व शैक्षिक प्रस्तुति देने वाले विषय विशेषज्ञों को राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश प्रो हिमांशु शेखर झा, श्रीमती अनुपमा मौर्या उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अयोध्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अयोध्या श्री चंद्रेश त्रिपाठी, नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार तिवारी पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में आजाद तिवारी, डॉ आदित्य तिवारी, डॉ अमित तिवारी, राजीव कुमार सिन्हा, गौरव चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन अल्पना तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ पी के तिवारी विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, का सु साकेत पी जी कॉलेज ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post