मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार दोपहर मंदसौर आयेंगे
भाजपा जिला कार्यालय नवीन भवन भूमि पूजन कर क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । प्रदेश में चल रही भाजपा संगठन की निर्वाचन प्रक्रिया और मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना व उधमियों के इन्वेस्टमेंट को लेकर चल रही सक्रियता को महत्व देते हुए मंगलवार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर पहुंच रहे हैं ।
सोमवार शाम प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज़ से रवाना होकर दोपहर 2 बजे इंदौर एयरपोर्ट उतरने के तत्काल बाद हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे । मंदसौर के कार्यक्रमों के बाद हेलीकॉप्टर से आगर मालवा जाएंगे वहां स्थानीय कार्यक्रम बाद सायंकाल 6 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे ।
इस आधिकारिक प्रोग्राम के मुताबिक जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल अनुसार पुख़्ता व्यवस्था की है ।
इधर जिला भाजपा संगठन ने मंदसौर में भाजपा के प्रस्तावित नवीन हाईटेक कार्यालय भूमिपूजन की तैयारी की है । जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग समीप नवीन भवन के भूमि पूजन समारोह में सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , संगठन मंत्री डॉ महेंद्र सिंह , उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे
राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता , विधायक चंदर सिंह सिसोदिया , हरदीपसिंह डंग , पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार , उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव , जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक मदनलाल राठौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर के नक्षत्र गार्डन रिसोर्ट में मंदसौर के उद्यमियों , उद्योगपतियों , इन्वेस्टर्स एवं गणमान्य जन से संवाद भी करेंगे । तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव मंदसौर में एक घंटे से अधिक समय रहेंगे ।