ad

Mandsaur News - - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार दोपहर मंदसौर आयेंगे भाजपा जिला कार्यालय नवीन भवन भूमि पूजन कर क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट मंदसौर । प्रदेश में चल रही भाजपा संगठन की निर्वाचन प्रक्रिया और मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना व उधमियों के इन्वेस्टमेंट को लेकर चल रही सक्रियता को महत्व देते हुए मंगलवार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर पहुंच रहे हैं । सोमवार शाम प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज़ से रवाना होकर दोपहर 2 बजे इंदौर एयरपोर्ट उतरने के तत्काल बाद हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे । मंदसौर के कार्यक्रमों के बाद हेलीकॉप्टर से आगर मालवा जाएंगे वहां स्थानीय कार्यक्रम बाद सायंकाल 6 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे । इस आधिकारिक प्रोग्राम के मुताबिक जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल अनुसार पुख़्ता व्यवस्था की है । इधर जिला भाजपा संगठन ने मंदसौर में भाजपा के प्रस्तावित नवीन हाईटेक कार्यालय भूमिपूजन की तैयारी की है । जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग समीप नवीन भवन के भूमि पूजन समारोह में सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , संगठन मंत्री डॉ महेंद्र सिंह , उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता , विधायक चंदर सिंह सिसोदिया , हरदीपसिंह डंग , पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार , उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव , जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक मदनलाल राठौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर के नक्षत्र गार्डन रिसोर्ट में मंदसौर के उद्यमियों , उद्योगपतियों , इन्वेस्टर्स एवं गणमान्य जन से संवाद भी करेंगे । तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव मंदसौर में एक घंटे से अधिक समय रहेंगे ।


 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार दोपहर मंदसौर आयेंगे 

भाजपा जिला कार्यालय नवीन भवन भूमि पूजन कर क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश में चल रही भाजपा संगठन की निर्वाचन प्रक्रिया और मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना व उधमियों के इन्वेस्टमेंट को लेकर चल रही सक्रियता को महत्व देते हुए मंगलवार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर पहुंच रहे हैं ।

सोमवार शाम प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज़ से रवाना होकर दोपहर 2 बजे इंदौर एयरपोर्ट उतरने के तत्काल बाद हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर  3 बजे मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे । मंदसौर के कार्यक्रमों के बाद हेलीकॉप्टर से आगर मालवा जाएंगे वहां स्थानीय कार्यक्रम बाद सायंकाल 6 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे ।

इस आधिकारिक प्रोग्राम के मुताबिक जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल अनुसार पुख़्ता व्यवस्था की है ।

इधर जिला भाजपा संगठन ने मंदसौर में भाजपा के प्रस्तावित नवीन हाईटेक कार्यालय भूमिपूजन की तैयारी की है । जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग समीप नवीन भवन के भूमि पूजन समारोह में सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , संगठन मंत्री डॉ महेंद्र सिंह , उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे 

राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता , विधायक चंदर सिंह सिसोदिया , हरदीपसिंह डंग , पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार , उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव , जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक मदनलाल राठौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर के नक्षत्र गार्डन रिसोर्ट में मंदसौर के उद्यमियों , उद्योगपतियों , इन्वेस्टर्स एवं गणमान्य जन से संवाद भी करेंगे । तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव मंदसौर में एक घंटे से अधिक समय रहेंगे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post