पतंजलि कृषि अनुसंधान केंद्र हरिद्वार के मुख्य महाप्रबंधक श्री पवन कुमार अपने 02 दिवसीय प्रवास पर गांधी स्मृति कक्ष पहुंचे
इटारसी। पतंजलि कृषि अनुसंधान केंद्र हरिद्वार के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नगर में स्थित सेठ लख्मीचंद गोठी धर्मशाला में पूज्य महात्मा गांधी स्मृति कक्ष में गए और उनके संस्मरणों को याद किया तथा इस कार्य की बहुत प्रशंसा की और कहा कि पूज्य बापू जिस स्थान पर पधारे वह बहुत ही महत्त्वपूर्ण और पवित्र स्थल है l
इसके बाद वह इसके संस्थापक गोठी परिवार से मिलने गये और श्री संजय गोठी से सौजन्य भेट कर उनका पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया I उनके साथ में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला नर्मदापुरम के जिला प्रभारी मोहन गौर, पतंजलि परिवार के रवि आदित्य, भुवनेश्वर राय,कपिल गौर और विनीत चौकसे उपस्थित थे I
Tags:
समाचार