ग्राम गोराडिया में हरि हरि बोल के जय उद्घोष के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा : घर-घर जलाए गए दीप, जमकर हुई आतिशबाजी
खंडवा।। श्री योग वेदांत सेवा समिति ग्राम गोराडिया खंडवा के साधकों द्वारा संत श्री आसारामजी बापू के पुनः साधकों के बीच पहुंचने पर हर्षं व्यक्त करते हुए ग्राम के विभिन्न मार्गो से हरि हरि बोल के गगन भेदी जयकारों के साथ रंग बिरंगी आतिशबाजी कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह जानकारी देते हुए श्री वेदांत योग सेवा समिति के लक्ष्मण बिनवानी एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस दौरान संपूर्ण गांव में दीपावली सा माहौल दिखाई दिया। घर-घर दीप जलाए गए। भव्य शोभा यात्रा में माता बहनों ने बापू जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान युवाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया शोभा यात्रा में उपस्थित सभी जम झूमे। साधक परमेंद्र भाई ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रभु श्रीराम जी 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या पधारे तो पूरे भारतवर्ष में दीपावली मनाई गई इसी प्रकार हम भी संत श्री आसाराम जी बापू के 12 वर्षों का एकांतवास पूरा करके अपने साधकों के बीच पधारने पर घर-घर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मना रहे हैं। इस दौरान निकली सकीर्तन शोभा यात्रा में विनोद भाई सावनेर, सज्जन सिंह सोलंकी, दीपक सावनेर, लालू राजपूत, राम सोलंकी, निर्मल मंगवानी, लक्ष्मण बिनवानी, विपिन चौधरी, संजय बंजारा, पप्पू कुशवाहा, नरेश बालवानी, शिवा भाई आदि सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणजन एवं स्थानीय साधकगण उपस्थित थे।