पुराने बस स्टैंड पर 5 मिनट का हो बस स्टॉपेज,इटारसी व्यापार महासंगठन के ज्ञापन पर विधायक ने दिलाया भरोसा,दो दिन के भीतर प्रशासन से करेंगे इस संबंध में बात
इटारसी। शहर के सबसे बड़े और सभी ट्रेड के व्यापारिक संगठन इटारसी व्यापार महासंगठन द्वारा इटारसी व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को उनके निवास स्थित कार्यालय पर पहुंच कर शनिवार को सुबह 11 बजे एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से इटारसी व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियों द्वारा शहर के सभी व्यापारियों और दुकानदारों के हित में विधायक से चर्चा कर यह मांग की गई कि आसपास से आने वाली छोटी दूरी की बसों को 5 मिनट की अनुमति इटारसी बस स्टैंड पर आकर रुकने की दी जाए। जिस पर विधायक डॉ. शर्मा के द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो दिन में अधिकारियों से चर्चा कर अनुमति दी जाएगी। वही लंबी दूरी की सभी बस के यात्री फिलहाल ओवर ब्रिज तिराहे पर उतर, चढ़ सकेंगे और बस संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। इटारसी व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन ने मीडिया को बताया कि संगठन के पदाधिकारी के साथ विधायक डॉ शर्मा को इटारसी बस स्टैंड पर 5 मिनट के लिए बस के स्टॉपेज दिए जाने के लिए ज्ञापन सौंप कर चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारी कैलाश नवलानी ने बताया कि शहर के व्यापारियों के हित में इटारसी बस स्टैंड पर बस स्टॉपेज के लिए चर्चा की गई। वही बस स्टैंड परिसर में दुकान संचालित करने वाले और हम्माली का काम करने वालों ने भी रोजी-रोटी के संकट उत्पन्न हो जाने की बात कही है। इस अवसर पर इटारसी व्यापार महा संगठन के संयोजक धर्मदास मिहानी, मोहन मोरवानी, युवा शाखा अध्यक्ष अर्जुन भोला एवं अन्य पदाधिकारी में हरीश अग्रवाल, विक्रांत बड़कुल, संदेश अग्रवाल, सोनू परयानी, मीतेश जैन, शेख रमजान, सुभाष सराठे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।