विश्ववाणी हिन्दी संस्थान अभियान की काव्य गोष्ठी संपन्न
भोपाल । विश्व वाणी हिंदी संस्थान अभियान जबलपुर की इकाई भोपाल द्वारा श्रीमती सरला वर्मा के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार गोकुल सोनी , डॉक्टर नीलिमा रंजन , डॉक्टर संगीता भारद्वाज , जयंत भारद्वाज , गिरीश थत्ते उषा शर्मा , अशोक व्यग्र , सतीश चंद्र श्रीवास्तव की, विशेष उपस्थिति रही। सभी ने गीत ,लघु कथा दोहे, सुनाकर आनंद बरसाया।
सरला वर्मा शील भोपाल'
Tags:
साहित्यिक समाचार