ग्वालियर गौरव सम्मान मिलने पर डॉ केशव पाण्डेय का सम्मान हुआ
ग्वालियर। ग्वालियर गौरव अटल सम्मान प्राप्त होने के उपलक्ष्य में राठौर समाज अम्बा ने गुरुवार को आइकॉम सेंटर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ केशव पाण्डेय का सम्मान किया। प्रतिनिधियों ने श्री पाण्डेय को शाल श्रीफल भेंट कर उनके दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर राठौर समाज अम्बा के प्रतिनिधियों में सर्व श्री रामनिवास राठौर अधिवक्ता, राम औतार राठौर, अध्यक्ष राठौर समाज अम्बा, रामदुलारे राठौर, राघवेंद्र सिंह तोमर, जिला सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष भाजपा, योगेंद्र सिंह राठौर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अ. भा. राठौर समाज युवा संघठन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रेषक
मुकेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार
Tags:
समाचार