श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर में स्वर्ण जयंती वर्ष में 6फरवरी से 12 फरवरी तक होगा शतचंडी महायज्ञ
इटारसी । श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवियागंज के सचिव श्री जगदीश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंदिर समिति के अध्यक्ष विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा के नेतृत्व में इस वर्ष श्री शतचंडी महायज्ञ का स्वर्ण जयंती 50 वां वर्ष मनाया जाएगा इस संबंध में विभिन्न समितियां बनाई गई है जो अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे उन्होंने कहा कि धर्म प्रेमी सज्जनों माताओ और बहनों, इटारसी नगर के अति प्राचीन श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में श्री शतचंडी महायज्ञ के स्वर्ण जयंती 50 वे वर्ष के शुभअवसर पर 6फरवरी से 12 फरवरी तक आप सादर आमंत्रित है। 6 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे श्री माता महाकाली दरबार गांधीनगर से विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो श्री बूढ़ी माता मंदिर पहुंचेगी। श्री भागवत कथा श्री सोमनाथ शर्मा नर्मदा पुरम के मुखारविंद से 5 फरवरी से 11 फरवरी तक दोपहर 1:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक होगी। जगदीश मालवीय ने कहा कि 12 फरवरी को पूर्णाहुती एवम विशाल भंडारा होगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि परिवार सहित प्रतिदिन मेले का भरपूर आनंद उठाइए एवं शोभा यात्रा सहित समस्त धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर धार्मिक लाभ प्राप्त करें।