लाडली दिवस पर उत्सव का आयोजन लगेंगे लाडली लक्ष्मी के नाम पर पेड़
इटारसी । मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर नगर पालिका परिसर में आज 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया l
इसमें स्थानीय प्रतिनिधि, लाड़ली बालिकाओं उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय ओर बेटियों के प्रति समर्पित सोच का प्रतीक हैl हमारा लक्ष्य हे कि हर बेटी को सम्मान,शिक्षा, ओर आत्मनिर्भरता के अवसर प्राप्त हों इसमें ये आज का उत्सव एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार हमारी लाड़ली बालिकाओं में भरेगा ऐसा नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे जी द्वारा सभी प्यारी लाड़ली बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को भी विशेष शुभकामनाएं दी l
प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला द्वारा समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार हो यह उत्सव एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक संकल्प हैl
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाड़ली बालिका निधि यादव एवं निक्की चौहान द्वारा किया गया l इसमें कन्या पूजन, दीप प्रज्वलन, लाडली बालिकाओं का प्रेरक उद्बोधन ओर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए l इस उत्सव के जरिए हमारी लाड़ली बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन जन तक पहुंचाएगा l उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं कुमारी आशीष सेन बैडमिंटन राज्य स्तरीय, कुमारी भाग्यश्री तिवारी हॉकी चैंपियन,कुमारी कनिका राजमालवीय शिक्षा क्षेत्र, कुमारी यति तिवारी शिक्षा क्षेत्र को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई l
इसके अतिरिक्त *एक पेड़ लाड़ली बालिका के नाम* अभियान में जनप्रतिनिधियों और लाड़ली बालिकाओं द्वारा लाडली बालिकाओं के नाम पौध रोपण भी किया गया साथ ही लाडली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा कु. कृस्टीना, कु. आद्या पुनानिया , कुमारी इंसार शेख, कुमारी अवनी नागले वितरण किए गए l
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाड़ली बालिका द्वारा प्राथना पाराशर,गीत नंदनी अवस्थी, लाड़ली लक्ष्मी गीत पर अनन्या शुक्ला एंड ग्रुप द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी नाटक द्वारा दी गई l
इस उत्सव में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरेजी, जल सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल, पार्षद श्रीमती मनीषाअग्रवाल, सभापति महिला एवं बाल विकास श्रीमती नाजिया बेगम, सभापति श्रीमतीअमृता मनीष ठाकुर श्रीमती ज्योति बाबरिया, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, महिला सुपरवाइजर श्रीमती मीना जी, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर हिना खान, नगरपालिका से श्री कमलकांत जी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती मीना जी एवं राधा मालवीय द्वारा किया गया l
इसी के तहत परियोजना अंतर्गत सेक्टर एवं वार्ड स्तर पर प्रभावी लाडली उत्सव का आयोजन पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना बस्तावर श्रीमती राखी मौर्य, श्रीमती पूनम मौर्या, के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें वार्ड के प्रतिनिधी उपस्थित रहे ।
Tags:
समाचार