कायस्थ समाज द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को गर्म और उपयोगी वस्त्र वितरित किये
सिवनीमालवा । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कायस्थ समिति सिवनीमालवा द्वारा विवेकानन्द एवम महर्षि महेश योगी जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय बसस्टेंड स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं को कायस्थ परिवार समिति द्वारा गर्म और उपयोगी सूती कपड़े शाल, स्वेटर, कम्बल, मौजे, जैकिट, साड़ियां, पजामा-कुर्ता, पेंट-शर्ट इत्यादि एवम बिस्कुट, नमकीन आदि वितरित किये। कायस्थ समाज की सभी महिला एवं पुरुष पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बुजुर्गों की सेवा कर पुण्य लाभ कमाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उनकी दुआएँ, आशीर्वाद प्राप्त किया। कायस्थ समिति ने आगे भी समय-समय पर इसी प्रकार के कार्यक्रम करते रहने का निर्णय लिया। समिति के संरक्षक श्री विनय खरे द्वारा स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश जयंती पर युवाओं को उनके योगदान और उनसे प्रेरणा लेने हेतु अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर कायस्थ समिति सिवनीमालवा के संरक्षक श्री विनय खरे,युवा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा,जिला उपाध्यक्ष दीपक गौड़, नगर उपाध्यक्ष उमेश गौड़,महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गौड़, नगर उपाध्यक्ष श्रीमती गीतांजली गौड़, सचिव श्रीमती दीप्ति वर्मा,संघटन सचिव श्रीमती अनिता श्रीवास्तव,यश श्रीवास्तव सहित कायस्थ परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।