डाॅ.छगन लाल गर्ग विज्ञ की पुस्तक मंदाक्रांता छंद माला का विमोचन संपन्न
सिरोही । साहित्य सृजन मंच एवम अखिल भारतीय साहित्य परिषद सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में पेंशनर्स समाज भवन में डाॅ .श्री छगन लाल गर्ग विज्ञ की पुस्तक का विमोचन किया गया !
सिरोही जिले के जीरावल निवासी ख्यातिप्राप्त साहित्यकार डाॅ.छगन लाल गर्ग "विज्ञ" की नवीनतम पुस्तक "मंदाक्राता छंद माला" का मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, पेंशनर्स समाज के व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि आ० डाॅ. गुलबाराम जी गोयल पूर्व प्राचार्य, कालेज शिक्षा के सानिध्य में विमोचन किया ।
डॉ.नरेन्द्र कुमार ओझा व डॉ. विभा सक्सेना ने हिन्दी साहित्य में छंदो की रचना में बारिकियों के बारे में जानकारी दी व कविता सुनाई। प्रवीणसिंह सिंदल ने गजल तथा अवधेश आढा, शिवलाल माली व महेन्द्र कुमार "मजबूर" ने भी काव्य पाठ किया ।
डाॅ .छगनलाल गर्ग विज्ञ ने अपनी नवीन रचना मंदाक्राता छंद माला की व्याख्या कर छंदों की आत्मा से अवगत कराया ।
अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड ने आज के अभूतपूर्व अवसर पर डाॅ.छगन लाल गर्ग विज्ञ को उनकी नवीन रचना तथा समाज हित में साहित्य सृजन व सामाजिक समरसता के उनके सतत प्रयास के लिए अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से आभार व्यक्त किया । साथ ही अपने स्वरचित हाइकु व कविता का पाठ किया व सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य मोहनलाल माली ने किया । वरिष्ठ एडवोकेट नागेंद्र मेडतिया , एडवोकेट दिनेश गर्ग, आचार्य प्रदीप दवे, रमेश सिंह राठौड, करणसिंह राठौड, भवानी सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान, नारायण सिंह भाटी, जयन्ति लाल जोशी, जगदीश सिंह गुर्जर, ओमकार सिंह उदावत, प्रदीपसिंह सिंदल, दीपाराम माली सहित करीब 70 साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे ।